Categories
Feelings poetry Writeup

Notebook & I

“My notebooks are in the corner of my room,

Staring at me, I guess,

How I distance myself,

When I should be exploding to them,

Telling them…

How everything is falling apart,

And I can only stand and watch,

Writing them….

Stories that I could have had,

But didn’t,

Couplets that I never written,

My notebooks are lying across me,

Like every other day,

Wondering…

What I’d do?

Will I get back to them?

Like I used to?

Or be oblivious again?

Like I have been for quite some time,

Like I don’t see them,

I don’t know them,

My notebooks are in the corner of my room,

Listening to my heart beating…

More loudly when all the noises stop,

Watching me struggle with sleep,

Every night,

Worrying probably…

That why won’t I go to them?

Why not vent?

Maybe a little, if not a lot,

My notebooks are lying across me,

Like every other day,

Wondering…

What I’d do?

Why won’t I do?

What I definitely should do!”

©Nisha

Categories
Darkness Feelings Letters poetry Questions Thoughts Uncategorized Writeup

‘सिगड़ी’ (Cigar)

“अफ़सोस की सिगड़ी पर…
आग सेंकते में?
फिर ये ख़याल नहीं आता…
की मोम-सा मन,
पत्थर होगा?
या पैना जैसे कटार,
किसको काटे?
या किस को छिले?
ये पता लगने से पहले चोट…
जो ख़ुद को पहले लगती है हर बार?
तब आता है वो ख़याल,
मन का फेर ही उलटा है,
मोम रहे?
तो पिघले औरों पर पहले,
पत्थर बने?
तो पहले चोट ख़ुद खाए,
और कटार?
तो जाने कितनी जानें ले जाएँ…
क्या हुआ?
सिगड़ी आज भी जलाए बैठे हो?”
©️निशा मिश्रा
Categories
Feathers Feelings Hope Letters Love nishaayinaa Old School Thoughts Peacock-Feather poetry Uncategorized

‘मुलाक़ात’ (Meeting)

“कभी आओगे न तुम मिलने मुझसे?

तो ख़ाली हाथ ही आना,

कुछ काग़ज़ मैं लाऊँगी,

एक पेन….

तुम अपनी शर्ट-पाकेट में रख लाना,

मिलकर ढेरों बातें करेंगे,

हंसेंगे और थोड़ा घूमेंगे,

तुम बताना…

क़िस्से मुझे अपने आफिस के,

मैं भी तुम्हें…

कहानियाँ कुछ सुनाऊँगी,

शाम को अलविदा लेने से पहले…

मत भूलना तुम…

अपना पेन मेरे हवाले करना,

मैं याद रखूँगी वो मुलाक़ात,

काग़ज़ में लिखकर फिर…

पते पर तुम्हारे?

सब कुरियर कराऊँगी,

सुनो?

मिलने आओगे न तुम मुझसे?”

(ख़याल: मुलाकात)

© निशा मिश्रा

Categories
poetry

अख़बार! (Newspaper)

“कभी अख़बार-सा ये बदन बन जाए,

तो सोचो क्या हो?

एक रात, कोई छापेगा कुछ इसपर,

सवेरे कोई फेंकेगा कहीं,

उठाकर चाय की चुस्की लेते हुए पढ़ेगा कोई,

तो कोई बिन पढ़े ही पंखा झलाएगा कहीं,

पुरानी होने पर कोई रोटियाँ बाँधेगा फाड़ कर,

कोई उठाकर शेल्फ़ पर बिठाएगा,

कोई कापियों पर कवर चढ़ाएगा,

कुछ रूपयों के लिए कबाड़ी को बेचा भी जाएगा,

कौडियों के दाम कहीं बिकेगा सही,

फटफटाकर कहीं बिसरा भी मिल जाएगा,

कभी अख़बार-सा ये बदन बन जाए,

तो बस…

यही होगा…

हज़ारों लोग…

बहुतेरी जगह,

ठिकाना न होगा कोई,

और न कोई वजूद,

घर पर अख़बार आता है न तुम्हारे?

क्या करते हो उसका?

बताना तो सही?”

#अख़बार

© निशा मिश्रा

Categories
Feathers poetry

बांवरा मन (The innocent crazy mind)

“बिखर जावे, थमे न,
सिसक उठे, जमे न,
महके चहके, हटे न,
काग़ज़ों पर जड़ा मन, घटे न,
मन अंखियाँ बांधे, छोड़े न,
मन मीत बनावे, तोड़े न,
राती निंदिरी लागे, पर सोवे न,
मन भर आवे, पर रोवे न,
न करे सौदा, न करे हिसाब,
दुखड़ा रोवे न, हल्का होवे न,
जाड़े आखर, बांचे कहानी,
काग़ज़ी मन की बातें दिवानी,
मन उड़ जावे, जावे रपट,
मन बैर न राखे, न राखे कपट,
मन बावरा कहे न, सुने न,
मन उमड़ आवे, पर मुड़े न,
देवे आस हज़ार, राज़ी होवे न,
काग़ज़ पर लिख कर राखे है,
के भूले भटके तो भी खोवे न
मन?
मन काग़ज़ों पर जड़ा-सा,
मन बावरा बड़ा-सा…”

© Nisha Mishra